चर्चा में है नीता अंबानी का परिवार
चर्चा में है नीता अंबानी का परिवार
नीता अंबानी की सुबह की चाय काफी चर्चा में रही है।
नीता अंबानी अपने लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं।
उनकी कुल संपत्ति 2.8 से 3 बिलियन डॉलर के बीच आंकी गई है।
नीता को लेकर कहा जाता है कि वह 3 लाख रुपये के कप में चाय पीकर अपने दिन की शुरुआत करती हैं।
नीता ने खुद बताया था कि वह जापान के सबसे पुराने क्रॉकरी ब्रांड नोरिटेक के कप में चाय पीती हैं।
नीता के चाय के कप में सोने का बॉर्डर है।
मुकेश अंबानी की पत्नी होने के बावजूद नीता एक बिजनेस वुमन भी हैं।