Jul 27, 2023Vivek Yadav

नयनतारा से तमन्ना भाटिया तक, इन 7 साउथ एक्ट्रेसेस को है कैसा फोबिया?

Source:@rashmika_mandanna/Insta

Source:@tamannaahspeaks/Insta

साउथ सिनेमा की कई सुपरस्टार एक्ट्रेसेस को फोबिया है। किसी तो पानी से डर लगता है तो कोई लिफ्ट में जाने से डरती हैं। जानते हैं इन एक्ट्रेसेस के फोबिया के बारे में:

Source:@kajalaggarwalofficial/Insta

काजल अग्रवाल: एक्ट्रेस को पक्षियों से डर लगता है जिसे ऑर्निथोफोबिया भी कहा जाता है।

Source:@samantharuthprabhuoffl/Insta

सामंथा रुथ प्रभु: साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु को लिफ्ट से फोबिया है।

Source:@rashmika_mandanna/Insta

रश्मिका मंदाना: एक्ट्रेस को पानी से डर लगता है। इस फोबिया को हाइड्रोफोबिया कहते हैं।

Source:@keerthysureshofficial/Insta

कीर्ति सुरेश: साउथ एक्ट्रेस को भूतों से डर लगता है।

Source:@wikkiofficial/Insta

नयनतारा: साउथ की स्टार एक्ट्रेस नयनतारा को हॉरर फिल्में देखने का बहुत शौक है।

Source:@tamannaahspeaks/Insta

तमन्ना भाटिया: तमन्ना भाटिया को ऊंचाई से डर लगता है।

Source:@shriya_saran1109/Insta

श्रिया सरन: श्रिया सरन को भीड़ से डर लगता है। खासकर जब वो सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेती हैं तो उन्हें डर लगता है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें