Apr 02, 2024

मिस बिकिनी इंडिया से राजनीति तक, दिलचस्प रहा Bigg Boss की इस कंटेस्टेंट का सफर

गुंजन शर्मा

अर्चना गौतम एक मॉडल से लेकर अभिनेत्री, राजनीतिज्ञ हैं।

Source: archanagautamm/Insta

अर्चना गौतम 'बिग बॉस 16' के बाद लाइमलाइट में आईं। लेकिन इससे पहले वह काफी कुछ हासिल कर चुकी थीं।

Source: archanagautamm/Insta

अर्चना 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' में नजर आई थीं और इसके बाद उन्होंने फिल्म 'हसीना पार्कर' की।

Source: archanagautamm/Insta

इसके बाद साल 2018 में वह मिस इंडिया का खिताब जीती थीं और इसी के साथ उन्होंने मोस्ट टैलेंट 2018 का खिताब भी जीता था।

Source: archanagautamm/Insta

अर्चना को कांग्रेस ने 2022 में हिस्तिनापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाया था।

Source: archanagautamm/Insta

इसके बाद वह 'बिग बॉस 16' में नजर आईं और उन्होंने शो को खूब कंटेंट दिया।

Source: archanagautamm/Insta

शो खत्म होते ही उनकी झोली में 'खतरों के खिलाड़ी 13' आया और इस शो में भी उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी।

Source: archanagautamm/Insta

अर्चना ने मेरठ के आईआईएमटी कॉलेज से पत्रकारिता की पढ़ाई की है।

Source: archanagautamm/Insta

अल्लू अर्जून दिल खोल कर करते हैं दान, कमाई का इतना हिस्सा कर देते हैं डोनेट