मसान से सरदार उधम तक, इन फिल्मों में शानदार किरदार निभा चुके हैं विक्की कौशल

Source:@vickykaushal09/Insta

मसान

नीरज घायवान के निर्देशन में बनी फिल्म मसान से विक्की कौशल ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने दीपक चौधरी का किरदार निभाया था।

Source:@vickykaushal09/Insta

संजू

राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू में विक्की कौशल संजय दत्त के दोस्त का किरदार निभाते दिखे थे। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

Source:@vickykaushal09/Insta

मनमर्जियां

अनुराग कश्यप की मनमर्जियां में, विक्की ने सनकी विक्की संधू उर्फ डीजे सैंड्स की भूमिका निभाई, जो रूमी (तापसी पन्नू) के साथ रिलेशन में रहता है।

Source:@vickykaushal09/Insta

राज़ी

फिल्म राज़ी में विक्की कौशल एक पाकिस्तानी सेना अधिकारी इकबाल सैयद की भूमिका निभाते दिखे थे। 

Source:@vickykaushal09/Insta

उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक

आदित्य धर की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में विक्की कौशल सेना के एक जवान की भूमिका निभाते दिखे थे। मेजर विहान सिंह के रूप में उनकी भूमिका को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

Source:@vickykaushal09/Insta

सरदार उधम

विक्की कौशल शूजीत सरकार की फिल्म सरदार उधम में भी नज़र आ चुके हैं। इस फिल्म में उन्होंने क्रांतिकारी उधम सिंह का किरदार निभाया था। उनके इस किरदार को दर्शकों ने काफी सराहा था।

Source:@vickykaushal09/Insta