इन एक्टर्स ने बॉलीवुड फिल्मों में काम करने से किया इनकार

Source:@Rashmika Mandanna/fb

नयनतारा

एक्ट्रेस नयनतारा को रोहित शेट्टी की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में डांस नंबर वन टू थ्री फोर के लिए ऑफर किया गया था। हालांकि उन्होंने काम करने से मना कर दिया था।

Source:@nayantharaaa/Insta

अल्लू अर्जुन

निर्देशक कबीर खान ने बजरंगी भाईजान में पवन की भूमिका के लिए अल्लू अर्जुन को ऑफर किया था, लेकिन दूसरे फिल्म की शूटिंग में बिजी होने के कारण उन्होंने इस फिल्म को मना कर दिया था।

Source:@alluarjunonline/Insta

रश्मिका मंदाना

फिल्म जर्सी के लिए रश्मिका मंदाना डायरेक्टर्स की पहली पसंद थीं। लेकिन रश्मिका ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था।

Source:@rashmika_mandanna/Insta

यश

केजीएफ स्टार, यश लाल कप्तान के लिए पहली पसंद थे, लेकिन उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया जिसके बाद यह फिल्म सैफ अली खान को मिली।

Source:@thenameisyash/Insta

महेश बाबू

तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू ने हाल ही में विवादित बयान देते हुए कहा है कि बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता है।

Source:@urstrulymahesh/Insta

अनुष्का शेट्टी

अनुष्का शेट्टी को रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम ऑफर की गई थी लेकिन उन्होंने इस फिल्म को नो कहा जिसके बाद ये फिल्म काजल अग्रवाल को मिली।

Source:@anushkashettyofficial/Insta