Source:@madhuridixitnene/Insta
सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान इस शरारा सूट में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं।
Source:@saraalikhan95/Insta
माधुरी दीक्षित इस लाइट पिंक कलर की शरारा सूट में बेहद हसीन लग रही हैं। बालों में गुलाब लगाकर उन्होंने इस लुक को कंप्लीट किया है।
Source:@madhuridixitnene/Insta
गौहर खान ने मल्टीकलर शरारा सूट कैरी किया है जो उनपर काफी जच रहा है।
Source:@gauaharkhan/Insta
हिना खान अपने स्टाइलिश फैशन सेंस से अक्सर फैंस को इंप्रेस करती रहती हैं।
Source:@realhinakhan/Insta
कियारा ने येलो कलर का शरारा सेट कैरी किया है। इसे उन्होंने लॉन्ग श्रग के साथ पेयर किया है।
Source:@kiaraaliaadvani/Insta
आलिया भट्ट इस रेड शरारा सेट में परी से कम नहीं लग रही हैं। गोल्डन लॉन्ग ईयररिंग्स के साथ एक्ट्रेस ने इस लुक को कंप्लीट किया है।
Source:@aliaabhatt/Insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें