Apr 18, 2023Vivek Yadav

Source:@vishaljethwa06/Insta

लज्जा शंकर से कांचा तक, ये हैं बॉलीवुड के 8 सबसे खतरनाक खलनायक

Source:@visheshfilms/Insta

लज्जा शंकर- संघर्ष

फिल्म संघर्ष में आशुतोष राणा ने एक सीरियल किलर 'लज्जा शंकर' का किरदार निभाया था। उनका ये किरदार इतना डरावता था कि आज भी इसे देख लोगों की रूहें कांप जाती है।

Source:@officialmukeshrishi/Insta

बिल्ला जिलानी- गरदीश

अपनी पहली ही फिल्म 'गरदीश' में मुकेश ऋषि ने एक खतरनाक गैंगस्टर की भूमिका निभाई थी। इसमें वो बिल्ला जिलानी के किरदार में थे जो बेहद ही डरावना था।

Source:@mohan.agashe/Insta

कूका सिंह- त्रिमूर्ति

फिल्म 'त्रिमूर्ति' में मोहन आगाशे कूका सिंह नाम का खलनायक बने थे। उनके डरावने मेकअप, स्टाइल और जबरदस्त परफॉर्मेंस को लोग आज भी याद करते हैं।

Source:@mukeshtiwari.act/Insta

जगीरा- चाइना गेट

मुकेश तिवारी ने अपनी पहली फिल्म 'चाइना गेट' में डकैत जगीरा का किरदार निभाया था।

Source:@ashutosh_ramnarayan/Insta

गोकुल पंडित- दुश्मन

संघर्ष से एक साल पहले आशुतोष राणा ने फिल्म दुश्मन में 'गोकुल पंडित' का किरदार निभाया था। जिसमें वो बेहद ही खरतनाक खलनायक बने थे।

Source:@dharmamovies/Insta

कांचा- अग्निपथ

फिल्म अग्निपथ में संजय दत्त का लुक बेहद ही डरावना था। इस फिल्म में उन्होंने 'कांचा' का रोल अदा किया था।

Source:@filmhistorypics/Insta

जनरल डोंग- तहलका

अमरीश पुरी पर्दे पर अक्सर नेगेटिव किरदार में नजर आए। लेकिन, फिल्म तहलका में 'जनरल डोंग' बने अमरीश पुरी के इस किरदार ने हर किसी को डरा दिया था।

Source:@vishaljethwa06/Insta

सनी- मर्दानी 2

फिल्म मर्दानी 2 से विशाल जेठवा ने बॉलीवुड में कदम रखा था। इसमें वो सनी नाम के नेगेटिव किरदार में थे। उनके इस किरदार की तुलना लोग संघर्ष के आशुतोष राणा से करते हैं।