Source:@sukritigrover/Insta

कृति से मलाइका तक, बॉलीवुड हसीनाओं का व्हाइट लहंगा लुक

Aug 31, 2022

rituraj

Source:@sukritigrover/Insta

कृति सेनन

कृति सेनन इस व्हाइट लहंगे में बेहद हसीन लग रही हैं। हैवी ज्वेलरी के साथ एक्ट्रेस ने इस लुक को पूरा किया है। 

Source:@ananyapanday/Insta

अनन्या पांडे

एक्ट्रेस अनन्या पांडे इस मिरर वर्क लहंगे में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। 

Source:@tarasutaria/Insta

तारा सुतारिया

तारा का ये लहंगा लुक देखते ही बन रहा है। गले में नेकलेस, खुले बाल और स्मोकी मेकअप उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।

Source:@shraddhakapoor/Insta

श्रद्धा कपूर

श्रद्धा का लहंगा स्टाइल काफी स्टाइलिश है। उन्होंने दुपट्टे को काफी स्टाइलिश तरीके से कैरी किया है।

Source:@malaikaaroraofficial/Insta

मलाइका अरोड़ा

मलाइका ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया हुआ चिकनकारी लहंगा पहना है। गले में ग्रीन नेकलेस उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।

Source:@stylebyami/Insta

सुहाना खान 

शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान ने व्हाइट कलर का चिकनकारी लहंगा पहना है। सिंपल एंट सटल मेकअप कर उन्होंने इस लुक को पूरा किया है।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

हिना खान का कूल अवतार