Source:@janhvikapoor/Insta
अपने लुक्स से फैंस को दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इस ग्रीन साड़ी में क्यूट लग रही हैं। इसे उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया है।
Source:@kiaraaliaadvani/Insta
ट्रॉपिकल प्रिंट ग्रीन साड़ी में जाह्नवी कपूर बला की खूबसूरत लग रही हैं। हैवी ईयररिंग्स के साथ उन्होंने इस साड़ी लुक को स्टाइलअप किया है।
Source:@janhvikapoor/Insta
कलर ब्लॉक पेस्टल साड़ी में दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं। न्यूड मेकअप के साथ उन्होंने इस लुक को कंप्लीट किया है।
Source:@deepikapadukone/Insta
शनाया का साड़ी स्टाइल कमाल का है। इस ग्रीन शिफॉन साड़ी में सनाया का एलिगेंट लुक देखते ही बन रहा है।
Source:@shanayakapoor02/Insta
रणबीर कपूर की वाइफ आलिया भट्ट का ये व्हाइट पोल्का डॉट साड़ी स्टाइल बेहद कमाल का है।
Source:@aliaabhatt/Insta
ईशा गुप्ता ने फ्लोरल प्रिंट साड़ी को डीप नेक ब्लाउज के साथ टीम अप किया है। ग्लॉसी मेकअप और खुले बालों के साथ उन्होंने इस लुक को पूरा किया है।
Source:@egupta/Insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें