Jul 11, 2023Vivek Yadav
Source:Hombale Films/FB
होम्ब्ले फिल्म्स साउथ सिनेमा के फेमश प्रोडक्शन हाउस में से एक है। इस प्रोडक्शन हाउस के अंदर लगभग 9 फिल्में बनी हैं और इसमें 8 हिट रही हैं। आइए देखते हैं कौन-कौन सी फिल्में हैं।
Source:Hombale Films/FB
निन्निन्दले: होम्ब्ले फिल्म्स की पहली मूवी थी। 2014 में रिलीज हुई ये कम बजट फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।
Source:Puneeth Rajkumar/FB
मास्टरपीस: 16-20 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 35 से 40 करोड़ का कलेक्शन किया था।
Source:Yash/FB
राजकुमारा: 20 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 76 करोड़ से ज्यादे की कमाई की थी।
Source:Rajakumara Kannada movie/FB
केजीएफ: चैप्टर 1: यश स्टारर फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 भी होम्ब्ले फिल्म्स के बैनर तले बनी थी। 80 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 250 करोड़ रुपये से ज्यादे की कमाई की थी।
Source:Hombale Films/FB
युवार्थना: 25-30 करोड़ में बनी इस फिल्म ने करीब 39 करोड़ का कलेक्शन किया था।
Source:Hombale Films/FB
केजीएफ: चैप्टर 2: 100 करोड़ में बनी 'केजीएफ: चैप्टर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 1250 करोड़ रुपये से भी ज्यादे की कमाई की थी।
Source:Hombale Films/FB
कंतारा: ये फिल्म भी इसी प्रोडक्शन हाउस में बनी थी। 16 करोड़ में बनी कंतारा ने 400 करोड़ से भी ज्यादे की कमाई की थी।
Source:Hombale Films/FB
इन फिल्मों के अलावा राघवेंद्र स्टोर्स और धूमम में हिट साबित हुई थीं।
Source:Dhoomam/FB
सालार: प्रभास स्टारर फिल्म 'सालार' भी होम्ब्ले फिल्म्स बना रही है। इसका बजट करीब 200 करोड़ रुपये है।
Source:Hombale Films/FB