करीना कपूर से दीपिका पादुकोण तक, पर्दे पर महिला जासूस बन चुकी हैं ये एक्ट्रेसेस

Source@kareenakapoorkhan/Insta

Feb 10, 2023Vivek Yadav

Source@deepikapadukone/Insta

इन एक्ट्रेसेस ने जब महिला जासूस का किरदार निभाया तो फैंस का दिल जीत लिया।

Source@aliaabhatt/Insta

इन हीरोइनों की एक्टिंग इतनी बेमिसाल थी कि हर कोई तारीफ करते नहीं थका।

Source@iamsrk/Insta

दीपिका पादुकोण

हाल ही में आई फिल्म पठान में दीपिका ISI एजेंट बनीं हैं। दीपिका के एक्टिंग खूब तारीफ हुई।

Saurce: Screengrab

आलिया भट्ट

फिल्म राजी में आलिया भट्ट ने जबरदस्त एक्टिंग की थी। फिल्म में वो पाकिस्तानी मिलिट्री ऑफिसर से शादी कर वहां की डिटेल्स इंडिया भेजती हैं।

Saurce: Screengrab

तापसी पन्नू

तापसी पन्नू ने नाम शबाना और बेबी में महिला जासूस का किरदार निभाया था।

Saurce: Screengrab

करीना कपूर खान

करीना कपूर खान फिल्म एजेंट विनोद में महिला जासूस बनी थी। इसमें वो इरम परवीन के किरदार में थी।

Saurce: Screengrab

यामी गौतम

यामी गौतम ने उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक में रॉ के अंडरकवर एजेंट की भूमिका निभाई थी।