Source:@karanjohar/Insta
करण जौहर ने डीडीएलजे, कल हो ना हो, माई नेम इज खान जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। उनकी गिनती भारत के सबसे अमीर निर्देशकों में की जाती है। करण जौहर की कुल संपत्ति 1500 करोड़ रुपये है।
Source:@karanjohar/Insta
पीके, 3 इडियट्स, संजू जैसी सुपरहिट फिल्में देने वाले डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की कुल संपत्ति 1300 करोड़ रुपये है।
Source:@RajkumarHirani/fb
संजय लीला भंसाली की फिल्में अक्सर विवादों में रहती है। उन्होंने देवदास, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत जैसी फिल्मों से दर्शकों को खूब इंटरटेन किया है। उनकी कुल संपत्ति 940 करोड़ रुपये है।
Source:@bhansaliproductions/Insta
गैंग्स ऑफ वासेपुर के निर्देशक अनुराग कश्यप की कुल संपत्ति लगभग 850 करोड़ रुपये है।
Source:@anuragkashyap10/Insta
मेघना गुलजार राज़ी और छपाक जैसी फिल्मों की निर्देशक हैं। उनकी कुल संपत्ति 830 करोड़ रुपये है।
Source:@meghnagulzar/Insta
कबीर खान ने न्यूयॉर्क, एक था टाइगर, बजरंगी भाईजान और 83 जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है। उनकी कुल संपत्ति लगभग 400 करोड़ रुपये है।
Source:@kabirkhankk/Insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें