कमल हासन से यश तक, इन साउथ इंडियन स्टार की फिल्मों ने कमाए 300 करोड़ रुपये

Source:@ikamalhaasan/Insta

कमल हासन

इस लिस्ट में कमल हासन का नाम भी शामिल हो चुका है। इनकी फिल्म विक्रम ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफ़िस पर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है।

Source:@ikamalhaasan/Insta

रजनीकांत 

रजनीकांत की फिल्म 'रोबोट' ने 305 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके अलावा रजनीकांत की कबाली' और '2.0' ने भी 300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था।

Source:@Rajinikanth/fb

प्रभास

प्रभास की फिल्म 'बाहुबली: द बिगिनिंग ने 600 करोड़, बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' ने 1811 करोड़ और फ़िल्म साहो ने 433 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

Source:@actorprabhas/Insta

अल्लू अर्जुन

हाल ही में अल्लू अर्जुन की रिलीज हुई फिल्म 'पुष्पा: द राइज'ने 335 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की।

Source:@alluarjunonline/Insta

यश

स्टाइलिश एक्टर यश की फिल्म KGF: Chapter 2 ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफ़िस पर 1200 करोड़ रुपये से अधिक का बिज़नेस किया।

Source:@thenameisyash/Insta

जूनियर एनटीआर और रामचरण 

इसी साल रिलीज हुई फिल्म RRR ने ग्लोबल स्तर पर 1200 करोड़ रुपये की कमाई की है। 

Source:@jrntr/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान सहित ये हैं बॉलीवुड के 7 मालामाल सेलेब्स