Source:@janhvikapoor/Insta
पिंक कलर की इस शॉर्ट ड्रेस में जाह्नवी कपूर स्टनिंग लग रही हैं। कानों में स्टेटमेंट ईयररिंग्स और खुले बालों के साथ एक्ट्रेस ने लुक को पूरा किया है।
Source:@janhvikapoor/Insta
कृति सेनन का फैशन सेंस कमाल का है। इस वन शोल्डर शॉर्ट ड्रेस में कृति बेहद हॉट लग रही हैं। हाई हील्स के साथ उन्होंने इस लुक को एक्सेसराइज किया है।
Source:@kritisanon/Insta
आलिया भट्ट का ये लाइट पिंक लहंगा लुक बेहद हसीन है। किसी फैमिली फंक्शन पर आप इस अटायर को ट्राय कर सकती हैं।
Source:@aliaabhatt/Insta
सारा का ये लुक बेहद सिंपल एंड एलिगेंट है। पिंक सलवार सूट में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं। खुले बाल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।
Source:@saraalikhan95/Insta
तारा सुतारिया अपनी बोल्डनेस को लेकर अक्सर लाइमलाइट में रहती हैं। इस तस्वीर में उनका हॉट अंदाज देखते ही बन रहा है।
Source:@tarasutaria/Insta
कियारा का ये शॉर्ट ड्रेस स्टाइल स्टनिंग है। कानों में गोल्डन ईयररिंग्स और पिंक हाई हील्स के साथ उन्होंने लुक को एक्सेसराइज किया है।
Source:@kiaraaliaadvani/Insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें