जाह्नवी से आलिया तक, ग्रीन आउटफिट में बॉलीवुड हसीनाओं का जलवा 

Source:@aliaabhatt/Insta

आलिया भट्ट

रणबीर कपूर की वाइफ आलिया भट्ट इस ग्रीन साड़ी में गॉर्जियस लग रही हैं। इसे उन्होंने झुमके और गजरे के साथ स्टाइल अप किया है।

Source:@aliaabhatt/Insta

तारा सुतारिया

इस ग्रीन को-ऑर्ड ड्रेस में तारा बेहद बोल्ड लग रही हैं। उन्होंने शर्ट को शॉर्ट्स के साथ पेयर किया है।

Source:@tarasutaria/Insta

जाह्नवी कपूर

जाह्नवी कपूर इस ग्रीन फ्लोरल साड़ी में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ उन्होंने इस लुक को कंप्लीट किया है।

Source:@janhvikapoor/Insta

अनन्या पांडे

ग्रीन बॉडीकॉन मिनी ड्रेस में अनन्या का स्टाइल काफी एलिगेंट है। मिनिमल मेकअप के साथ अनन्या ने इस लुक को कंप्लीट किया है।

Source:@ananyapanday/Insta

कियारा आडवाणी

कियारा का ग्रीन साड़ी लुक कमाल का है। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कियारा ने इस साड़ी को टीम अप किया है।

Source:@kiaraaliaadvani/Insta

दीपिका पादुकोण 

दीपिका पादुकोण ने ग्रीन कलर का पोल्का डॉट ड्रेस कैरी किया है। इस आउटफिट में दीपिका स्टनिंग लग रही हैं।

Source:@deepikapadukone/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

पोल्का डॉट ड्रेस में भूमि पेडनेकर का स्टनिंग लुक