Aug 27, 2023Vivek Yadav
Source:Gadar 2/FB
Source:Shah Rukh Khan/FB
इस वक्त गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर जमकर कलेक्शन कर रही है। गदर 2 के अलावा भी इस साल कई और फिल्में हैं जिन्होंने अच्छा कलेक्शन किया। आइए जानते हैं इस साल की कौन-कौन सी हिट फिल्में हैं।
Source:Gadar 2/FB
गदर 2: सनी देओल की 'गदर 2' ने अब तक 438 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
Source:Shah Rukh Khan/FB
पठान: इस साल की शाहरुख खान की हिट फिल्म 'पठान' ने करीब 540 करोड़ का कलेक्शन किया था।
Source:Adah Sharma S/FB
द केरल स्टोरी: अदा शर्मा की इस फिल्म ने 240 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी।
Source:Vicky Kaushal/FB
जरा हटके जरा बचके: विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर इस फिल्म ने करीब 88 करोड़ का कलेक्शन किया था।
Source:Kartik Aaryan/FB
स्तयप्रेम की कथा: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर इस फिल्म ने करीब 77.50 करोड़ रुपये कमाए।
Source:Pankaj Tripathi/FB
OMG 2: अक्षय कुमार स्टारर इस फिल्म का कलेक्शन अबतक वर्ल्डवाइड 200 करोड़ से भी ज्यादा हो चुका है।
Source:Alia Bhatt/FB
रॉकी और रानी की प्रमे कहानी: 160 करोड़ में बनी आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की इस फिल्म ने करीब 327 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें