Apr 27, 2023Vivek Yadav
Source:@animalgurukul/Insta
फिल्मों में कुत्ता, बिल्ली, घोड़ा और हाथी समेत कई जानवर देखने को मिलते हैं। कई ऐड में भी ये पेट जानवर नजर आ चुके हैं। लेकिन क्या आपको पता है ये ट्रेंड जानवर आते कहां से हैं? आइए जनते हैं:
दरअसल, मुंबई के गोरेगांव वेस्ट में एक एनिमल गुरुकुल है जो पिछले 45 वर्षों से फिल्मों में ट्रेंड जावनर सप्लाई करता आ रहा है। ये गुरुकुल जावेद खान का है।
45 सालों से फिल्मों में कर रहा सप्लाई
वरुण धवन की फिल्म भेड़िया में दिखाए गए कुत्ते इसी गुरुकुल के हैं। इसी तरह एंटरटेनमेंट का कुत्ता, प्रेम रतन धन पायो के हाथी-घोड़े समेत आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में गधा तक इसी गुरुकुल ने सप्लाई किये हैं।
1000 से ज्यादा फिल्मों में कर चुके हैं सप्लाई
ये गुरुकुल 1000 से ज्यादा फिल्मों में अपने जानवरों को सप्लाई कर चुका है। गोलमाल-3, बागबान, वक्त, दीवार, दम, फुटपात, समेत 1000 से ज्यादा फिल्मों के हिस्सा रह चुके हैं। इसमें रीजनल फिल्में भी शामिल हैं।
एनिमल गुरुकुल पहले आयूब खान चलाते थे अब उनके बच्चे इस बिजनेस को आगे बढ़ा रहे हैं। ये गुरुकुल कुत्ते, बिल्ली, तोते, हाथी, धोड़े से लेकर चींटियां तक सप्लाई करता है। इन जानवरों को खासतौर से फिल्मों के लिए ट्रेंड किया जाता है।
हाथी से चींटी तक करते हैं सप्लाई
एक दिन आर.के. स्टूडियो में कुत्ते की जरूरत थी। जब आयुब खान कुत्ता लेकर आये तो उन्हें इसके लिए अच्छे पैसे मिले। इसी के बाद उन्होंने पेट सप्लाई का बिजनेस शुरू कर दिया।
ऐसे आया था आइडिया
जावेद खान का कहना है कि, पशु-पक्षियों को ट्रेन करना आसान नहीं है। कभी वो एक दिन में सीख जाते हैं तो कभी साल भर तक नहीं सीख पाते। ऐसे में वो ज्यादातर ट्रिक्स से काम करवाते हैं।
आसान नहीं है पशु-पक्षी को ट्रेन करना
एक दिन के लिए कुत्तों के साथ शूट करने के लिए 7 से 12 हजार रुपये चार्ज है और बिल्लियों की फीस 4 से 6 हजार रुपये तक है।
कितने मिलते हैं पैसे