May 23, 2023Vivek Yadav

Source:Ram Charan/FB

धनुष से अल्लू अर्जुन तक, जानिए इन 7 साउथ सुपरस्टार्स के बंगले की कीमत

Source:@alluarjunonline/Insta

धनुष से अल्लू अर्जुन तक काफी महेंगे घरों में रहते हैं। आइए जानते हैं इन टॉप साउथ सितारों के बंगले की कीमत के बारे में:

Source:@dhanushkraja/Insta

सबसे महंगे बंगले में धनुष रहते हैं। उनके घर की कीमत करीब 150 करोड़ रुपये है।

धनुष

Source:@alluarjunonline/Insta

अल्लू अर्जुन हैदराबाद के पॉश इलाके में रहते हैं। उनके घर की कीमत 100 करोड़ रुपये है।

अल्लू अर्जुन

Source:Prabhas/FB

प्रभास के हैदराबाद वाले घर की कीमत 60 करोड़ रुपए के करीब है।

प्रभास

Source:Akkineni Nagarjuna/FB

नागार्जुन भी हैदराबाद में रहते हैं और उनके घर की कीमत करीब 42 करोड़ रुपये है।

नागार्जुन

Source:@rajinikanth/Insta

रजनीकांत चेन्नई के पॉश इलाके पॉइस गार्डन में रहते हैं जहां कई राजनेता और फिल्म स्टार्स रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके बंगले की कीमत 35 करोड़ रुपये है।

रजनीकांत

Source:Ram Charan/FB

रामचरण हैदराबाद के सबसे पॉश इलाके जुबली हिल्स में रहते हैं। उनके बंगले की कीमत करीब 35 करोड़ रुपये है। इसे अभिनेता ने 2019 में खरीदा था।

राम चरण

Source:Mahesh Babu/FB

महेश बाबू का भी घर हैदराबाद के पॉश इलाके जुबली हिल्स में स्थित है। उनका घर किसी आलीशान महल से कम नहीं है। उनके बंगले की कीमत करीब 28 करोड़ रुपये है।

महेश बाबू

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें