Jul 04, 2023Vivek Yadav

Source:@vickykaushal09/Insta

डंकी से सैम बहादुर तक, दिसंबर में क्लैश हो रही हैं ये बड़ी फिल्में

दिसंबर 2023 में कई सारी फिल्में रिलीज हो रही हैं। बड़े परदे पर शाहरुख खान की डंकी से लेकर विकी कौशल की सैम बहादुर तक फिल्मी परदे पर क्लैश हो रही है।

Source:@ranbir_kapoooor/Insta

सैम बहादुर: विकी कौशल स्टारर फिल्म 'सैम बहादुर' 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है।

Source:Meghna Gulzar/FB

एनिमल: रणबीर कपूर की 'एनिमल' भी 1 दिसंबर को ही रिलीज हो रही है।

Source:@sandeepreddy.vanga/Insta

शाहिद कपूर: कृति सेनोन और शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज हो रही है।

Source:@shahidkapoor/Insta

योद्धा: सिद्धार्थ मल्होत्रा इस फिल्म में एक्शन करते नजर आएंगे। ये फिल्म 15 दिसंबर को रिलीज हो रही है।

Source:@sidmalhotra/Insta

डंकी: शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है।

Source:Shah Rukh Khan/FB

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें