Mar 24, 2023Priya Sinha

Source: mytho.history/insta

Daljeet Kaur से मौनी रॉय तक, मां दुर्गा का किरदार निभा चुकी हैं ये टीवी एक्ट्रेसेस

Source: kaurdalljiet/insta

इन दिनों अपनी दूसरी शादी और हनीमून पीरियड को लेकर सुर्खियों में छाई एक्ट्रेस दलजीत कौर ने टीवी शो शक्ति में दुर्गा माता का रोल प्ले किया है।

दलजीत कौर

Source: mahadev_ki_deewani006/insta

एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने लोकप्रिय टीवी शो ‘देवों के देव... महादेव’में माता पार्वती का रोल निभाया है।

सोनारिका भदौरिया

Source: mytho.history/insta

टीवी से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रख चुकी एक्ट्रेस मौनी रॉय ने ‘देवों के देव... महादेव’ में माता सती का रोल प्ले कर दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी थी।

मौनी रॉय

Source: pooja_bose_/insta

एक्ट्रेस पूजा बोस ने ‘देवों के देव... महादेव’ में माता पार्वती, आदि शक्ति, महाकाली और दुर्गा जैसी भूमिकाएं निभाकर लोगों के दिल पर राज करने लगी थी।

पूजा बोस

Source: poojabsharma/insta

एक्ट्रेस पूजा शर्मा ने एक नहीं बल्कि दो टीवी शोज़ में काली का रोल प्ले कर चुकी हैं। इन दो शोज़ के नाम हैं – ‘महाकाली: अंत ही आरंभ है’और ‘कर्मफल दाता शनि’।

पूजा शर्मा

Source: indramihalder_actress/insta

एक्ट्रेस इंद्राणी हलधर ने बीआर चोपड़ा के टीवी शो नवदुर्गा में मां शक्ति जैसे प्रमुख रोल निभा चुकी हैं।

इंद्राणी हलधर

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें