Apr 03, 2024
छोटे परदे से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले विक्रांत मौसी आज किसी पहचान के लिए मोहताज नहीं है। अभिनेता आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं।
Source: @vikrantmassey/Insta
विक्रांत मौसी ने बॉलीवुड में फिल्म 'लुटेरा' से 2013 में कदम रखा था। इतने कम समय में अभिनेता ने जो मुकाम हासिल किया है इसके पीछे उनकी लगन और कड़ी मेहनत है।
Source: @vikrantmassey/Insta
कभी बबलू पंडित तो कभी मनोज कुमार शर्मा बन विक्रांस मौसी ने खूब वाहवाही लूटी। आइए डालते हैं उन किरदारों पर एक नजर जिन्होंने विक्रांत को स्टार बनाया।
Source: @vikrantmassey/Insta
12वीं फेल में दमदार अदाकारी के लिए विक्रांत मौसी की खूब तारीफ हुई थी। यहां तक कि इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला।
Source: @vikrantmassey/Insta
साल 2013 में अपनी डेब्यू फिल्म लुटेरा में विक्रांत मैसी देवदास के किरदार में नजर आए थे जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।
Source: @MirzapurAmazon/FB
इस रोमांटिक वेब सीरीज में विक्रांत मैसी वीर गोयनका के किरदार में नजर आए थे। दमदार एक्टिंग के लिए अभिनेता की खूब तारीफ हुई थी।
Source: jiocinema
साल 2018 में आई मिर्जापुर में बबलू पंडित बने विक्रांत ने ऐसी दमदार अदाकारी की कि हर तरफ उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई। इस सीरीज में काम कर वो रातोंरात लोगों की नजरों में आ गए थे।
Source: @MirzapurAmazon/FB
विक्रांत मौसी की दमदार अदाकारी वाली सीरीज में से एक क्रिमिनल जस्टिस भी है। इसमें वो आदित्य शर्मा के किरदार में नजर आए थे।
Source: hotstar
इस थ्रिलर फिल्म में विक्रांत मैसी के एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी। फिल्म में वो अहमद शौकीन के रोल में नजर आए थे।
Source: IMDb
विक्रांत मैसी की बॉलीवुड की ये तीसरी फिल्म थी जिसमें उन्होंने अपनी दमदार अदाकारी से हर किसी का दिल जीत लिया था। इसमें वो श्यामल 'शुतु' चटर्जी के रोल में नजर आए थे।
Source: Prime Video
इस ड्रेस के लिए ट्रोल हुईं फैशन आइकन सोनम कपूर