अवनीत कौर से लेकर अनुष्का सेन तक, कम उम्र में मशहूर हुईं ये 6 TV एक्ट्रेसेस

Aug 16, 2023Priya Sinha

जन्नत जुबैर ने बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस टीवी की दुनिया में कदम रखा था और आज उन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है।

Source: jannat_zubair/insta

अनुष्का सेन ने 21 साल की उम्र में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। अपने लुक्स से अनुष्का लोगों का दिल जीत चुकी हैं।

Source: anushkasen0408/insta

सुंबुल तौकीर खान ने महज 19 साल की उम्र में ‘इमली’ सीरियल से काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है।

Source: sumbul_touqeer/insta

अवनीत कौर ने काफी कम समय और छोटी सी उम्र में लोकप्रियता हासिल कर ली है। अपने बोल्ड लुक्स से वे अक्सर लोगों को हैरान कर जाती हैं।

Source: avneetkaur_13/insta

अशनूर कौर ने यह रिश्ता क्या कहलाता है में छोटी नायरा का किरदार निभाया था और लोगों का दिल जीत लिया।

Source: ashnoorkaur/insta

रीम शेख ने 6 साल की उम्र में ही एक्टिंग करना शुरू कर दिया था।

Source: reem_sameer8/insta