Sep 13, 2023Vivek Yadav
जवान के डायरेक्टर एटली कुमार की ये फिल्म पूरी दुनिया में जमकर कमाई कर रही है। उनसे पहले भी कई साउथ डायरेक्टर्स हैं जिनकी फिल्मों ने पूरी इंडिया में खूब धूम मचाया। आइए डालते हैं एक नजर:
Source: Atlee Kumar/FB
Source: Atlee Kumar/FB
शाहरुख खान फिल्म 'जवान' के डायरेक्टर एटली कुमार हैं। ये फिल्म इस वक्त न सिर्फ इंडिया बल्कि पूरी दुनिया में जमकर कमाई कर रही है।
एटली कुमार
Source: SS Rajamouli/FB
साउथ सिनेमा के बड़े डायरेक्टर्स में से एक राजामौली की बाहुबली सीरीज और आरआरआर को पूरे इंडिया के साथ विदेशों में भी खूब पसंद किया गया।
एसएस राजामौली
Source: Mani Ratnam/FB
दिल से, गुरु जैसी फिल्मों के निर्देशक रहे मणिरत्नम की हाल ही में पोन्नियिन सेलवन आई थी जिसे साउथ के साथ पूरे भारत में खूब पसंद किया गया।
मणिरत्नम
Source: Social Media
प्रशांत नील को असली लोकप्रियता फिल्म केजीएफ से मिली। इसके दोनों पार्ट ने इंडिया से लेकर विदेशों तक में खूब कमाई की।
प्रशांत नील
Source: Rishab Shetty/FB
'कंतारा' ने ऋषभ शेट्टी को रातों रात मशहूर बना दिया। इस फिल्म के डायरेक्टर होने के साथ ही ऋषभ शेट्टी लीड एक्टर भी थे। 16 करोड़ में बनी इस फिल्म ने देशभर में 450 करोड़ के करीब कमाई की थी।
ऋषभ शेट्टी
Source: Sukumar B/FB
साउथ सिनेमा में सुकुमार साल 2004 से एक्टिव हैं लेकिन पैन इंडिया मशहूर वो फिल्म 'पुष्पा' के रिलीज के बाद हुए।
सुकुमार
Source: Shankar/FB
एस शंकर ने रोबोट जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म को डायरेक्ट किया है। इस फिल्म से उन्हें पूरे देश में पहचान मिली। अब उनकी मच अवेटेड फिल्म 'इंडियन 2' और 'गेम चेंजर' आने वाली हैं।
एस शंकर
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें