Aug 19, 2023Vivek Yadav

Source:@realhinakhan/Insta

अनुपमा से हिना खान तक, मोटी फीस लेती हैं ये टीवी एक्ट्रेस

Source:@tejasswiprakash/Insta

टीवी की कई ऐक्ट्रेस ऐसी हैं जो एक एपिसोड के लिए मोटी फीस चार्ज करती हैं। आइए जानते हैं अनुपमा की रूपाली गांगुली, हिना खान समेत इन टीवी एक्ट्रेसेस की फीस:

Source:@rupaliganguly/Insta

रूपाली गांगुली: अनुपमा की रूपाली गांगुली एक एपिसोड के लिए करीब 3 लाख रुपये चार्ज करती हैं।

Source:@realhinakhan/Insta

हिना खान: एक्ट्रेस एक एपिसोड के लिए 1.5 से 2 लाख रुपये फीस लेती हैं।

Source:@tejasswiprakash/Insta

तेजस्वी प्रकाश: बिग बॉस 15 की विजेता तेजस्वी प्रकाश हर एपिसोड के लगभग 2 लाख रुपये चार्ज करती हैं।

Source:@divyankatripathidahiya/Insta

दिव्यांका त्रिपाठी: एक एपिसोड के लिए दिव्यांका त्रिपाठी करीब 1.50 लाख रुपये की मोटी रकम लेती हैं।

Source:@jenniferwinget1/Insta

जेनिफर विंगेट: एक एपिसोड के एक्ट्रेस करीब 1 लाख रुपये लेती हैं।

Source:@dhamidrashti/Insta

दृष्टी धामी: एक्ट्रेस को प्रति एपिसोड के लिए करीब 1 लाख रुपये मिलते हैं।

Source:@surbhijyoti/Insta

सुरभि ज्योति: टीवी एक्ट्रेस सुरभी ज्योति प्रति एपिसोड करीब 70 हाजर रुपये चार्ज करती हैं।