आलिया से नोरा तक, मोनोक्रोम साड़ियों में बॉलीवुड डीवाज़

Source:@stylebyami/Insta

नोरा फतेही

नोरा फतेही इस सॉफ्ट पिंक साड़ी में बला की खूबसूरत लग रही हैं। गले में नेकलेस के साथ उन्होंने इस लुक को एक्सेसराइज किया है।

Source:@norafatehi/Insta

कियारा आडवाणी

जुग जुग जियो एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इस ब्लैक साटन साड़ी और स्वीवलेस ब्लाउज में हसीन लग रही हैं। स्टाइलिश नेकपीस के साथ उन्होंने इस लुक को पेयर किया है।

Source:@kiaraaliaadvani/Insta

भूमि पेडनेकर 

रेड मोनोक्रोम साड़ी में भूमि का ये लुक देखते ही बन रहा है।

Source:@bhumipednekar/Insta

आलिया भट्ट

इस व्हाइट साड़ी में आलिया का ग्लैमरस अवतार देखते ही बन रहा है।

Source:@stylebyami/Insta

जाह्नवी कपूर

जाह्नवी कपूर अपने स्टाइलिश फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं। उनका ये साड़ी स्टाइल फैंस को घायल कर रहा है।

Source:@janhvikapoor/Insta

शिल्पा शेट्टी

मरून सेक्विन साड़ी में शिल्पा का जवाब नहीं। शिल्पा अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट कर रही हैं।

Source:@theshilpashetty/Insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

सुष्मिता सेन से पहले इन 5 एक्ट्रेसेस को कहा गया था ‘GOLD DIGGER’