Source:@aliaabhatt/Insta

आलिया-रणबीर से दीपिका-रणवीर तक, सेट पर एक दूजे को दिल बैठे ये स्टार्स

Nov 09, 2022

rituraj

Source:@deepikapadukone/Insta

दीपिका-रणवीर

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण फिल्म गोलियों की रासलीला-रामलीला की शूटिंग के दौरान एक दूजे को दिल दे बैठे थे।

Source:@aliaabhatt/Insta

आलिया-रणबीर

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी एक दूजे को फिल्म के सेट पर ही दिल दे बैठे थे। फिल्म ब्रह्मास्त्र के दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था। कुछ दिन एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने इसी साल 14 अप्रैल को शादी रचाई।

Source:@kareenakapoorkhan/Insta

करीना-सैफ

फिल्म टशन की शूटिंग के दौरान सैफ अली खान और करीना कपूर एक दूसरे पर दिल हार बैठे थे।

Source:@bachchan/Insta

ऐश्वर्या-अभिषेक

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय फिल्म गुरु की शूटिंग के दौरान एक दूसरे से प्यार कर बैठे थे। बाद में उन्होंने 30 अप्रैल 2007 को शादी कर ली थी।

Source:@therichachadha/Insta

ऋचा-अली फजल

साल 2012 में फिल्म फुकरे की शूटिंग के दौरान ऋचा चढ्ढा और अली फजल एक दूजे को दिल दे बैठे थे। लंबे समय तक डेट करने के बाद दोनों ने हाल ही में शादी रचाई है।

Source:@kajol/Insta

काजोल-अजय

साल 1995 में फिल्म हलचल की शूटिंग के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी। दोनों को एक-दूसरे से प्यार हुआ जिसके बाद दोनों ने 24 फरवरी 1999 को शादी रचाई।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

ब्लैक ड्रेस पहन शीशे में खुद को निहारती दिखीं हिना खान