Source:@aliaabhatt/Insta
जैकलीन ब्लू साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने बालों में गजरा लगाकर इस लुक को कंप्लीट किया है।
Source:@jacquelinef143/Insta
तारा सुतारिया का ये व्हाइट लहंगा लुक गॉर्जियस है। उन्होंने बन हेयरस्टाइल बनाकर गजरा लगाया है जो इस लुक में चार चांद लगा रहा है।
Source:@tarasutaria/Insta
इस ग्रीन साड़ी में आलिया किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। उन्होंने बन हेयरस्टाइल के साथ गजरा लगाकर इस लुक को पूरा किया है।
Source:@aliaabhatt/Insta
कृति सेनन का ये गजरा लुक बेहद कमाल का है।
Source:@kritisanon/Insta
सोनम का ये गजरा लुक फैंस को बेहद पसंद आया था। एक्ट्रेस ने अपनी बहन रिया कपूर की शादी पर ये गजरा लुक कैरी किया था।
Source:@sonamkapoor/Insta
काजोल ने गणेश चतुर्थी के मौके पर येलो साड़ी को गजरे के साथ पेयर किया था।
Source:@kajol/Insta
श्रद्धा का ये साड़ी लुक फैंस को घायल करने वाला है। बालों में गजरा लगाकर श्रद्धा ने इस लुक को स्टाइलअप किया है।
Source:@shraddhakapoor/Insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें