Sep 04, 2023Vivek Yadav

Source:Team Shah Rukh Khan/FB

इन 5 कारणों से Jawan निकल सकती है 'गदर 2' और 'पठान' से आगे

Source:Team Shah Rukh Khan/FB

शाहरुख खान की एक्शन थ्रिलर फिल्म जवान 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इस वक्त बॉक्स ऑफिस गदर 2 धमाल मचा रही है। वहीं, पठान ने भी जमकर कलेक्शन किया। लेकिन, इन 5 कारणों के चलते जवान इन दोनों फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

Source:Team Shah Rukh Khan/FB

जवान कई भाषाओं में रिलीज होगी यहां तक की इसका प्रमोशन भी अलग-अलग भाषाओं में ही किया जा रहा है। ऐसे में ये फिल्म पूरे भारत के सिनेमाहालों में धमाल मचा सकती है।

कई भाषाओं में रिलीज होगी

Source:Team Shah Rukh Khan/FB

जहां मेकर्स को शाहरुख खान के स्टारडम का फायदा मिलेगा तो वहीं दक्षिण भारत में नयनतारा और विजय सेतुपति फायदा पहुंचाएंगे। ऐसे में फिल्म के सुपरहिट होने के पूरे चांस हैं।

स्टारडम

Source:Team Shah Rukh Khan/FB

जवान का बैकग्राउंड म्यूजिक कमाल का है। प्रीव्यू, ट्रेलर और गानों में देखा गया है कि अनिरुद्ध रविचंदर ने अपने म्यूजिक से हर किसी को बंधने की कोशिश की है।

बैकग्राउंड म्यूजिक

Source:Team Shah Rukh Khan/FB

'पठान' और 'गदर 2' की ही तरह 'जवान' में बहुत सारे कैची डायलॉग्स हैं यहां तक कि कुछ तो शाहरुख खान के लाइफ से प्रेरित भी हैं। ऐसे में फिल्म के सुपरहिट होने की पूरी उम्मीद है।

डायलॉग्स

Source:Team Shah Rukh Khan/FB

डबल रोल के साथ फिल्म में शाहरुख खान कई अलग-अलग लुक में नजर आने वाले हैं जो फिल्म के मजबूत पार्ट में से एक है। खासकर ट्रेलर रिलीज होने के बाद से तो दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ गया है।

लुक

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें