Jun 29, 2023Vivek Yadav
Source:@wikkiofficial/Insta
बॉलीवुड के कई कलाकार ऐसे हैं जिनकी फिल्मी परदे पर पहली बार जोड़ी बनते नजर आएगी। आइए जानते हैं:
Source:@adityaroykapur/Insta
दीपिका पादुकोण-ऋतिक रोशन: फिल्म फाइटर में पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।
Source:@deepikapadukone/Insta
वरुण धवन-जाह्नवी कपूर: फिल्म 'बवाल' में दोनों पहली बार एक साथ काम करने जा रहे हैं।
Source:@janhvikapoor/Insta
शाहरुख खान-तापसी पन्न: राजकुमार हिरानी की फिल्म'डनकी' में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू पहली बार किसी फिल्म में नजर आएंगी।
Source:@iamsrk/Insta
रणबीर कपूर-रश्मिका मंदाना: फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं।
Source:@rashmika_mandanna/Insta
शाहरुख खान-नयनतारा: फिल्म जवान में शाहरुख खान और नयनतारा पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।
Source:@wikkiofficial/Insta
सारा अली खान-आदित्य रॉय कपूर: अनुराग बसु अपनी अगली फिल्म 'मेट्रो इन डिनो' में सारा और आदित्य एक साथ पहली बार काम करते दिखेंगे।
Source:@adityaroykapur/Insta
विजय सेतुपति-कैटरीना कैफ: ऐसा पहली बार है जब विजय सेतुपति और कैटरीना कैफी स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। दोनों फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में एक साथ काम कर रहे हैं।
Source:@katrinakaif/Insta