South की अपकमिंग पांच महंगी फिल्में, जानिए मेकर्स ने लगाए हैं कितने पैसे

Mar 23, 2023Vivek Yadav

Source:@shanmughamshankar/Insta

Source:@actor_vijay_offli/Insta

आने वाले दिनों में साउथ की कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। जिनका बजट काफी हाई है। इसमें रजनीकांत से लेकर कमल हासन तक की फिल्में शामिल हैं।

Source:@nelsondilipkumar/Insta

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म 'जेलर' एक हाई बजट फिल्म है। इस फिल्म का कुल बजट लगभग 200 करोड़ रुपये है।

जेलर

Source:@shanmughamshankar/Insta

कमल हासन की मचअवेटेड फिल्म 'इंडियन 2' का बजट 250 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।

इंडियन 2

Source:@actor_vijay_offli/Insta

विजय स्टाटर फिल्म 'लियो'तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में एक साथ रिलीज होगी। एक्शन और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म का बजट 250 से 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

लियो

Source:@the_real_chiyaan/Insta

थंगालन कर्नाटक के कोलार गोल्ड फील्ड्स में खान श्रमिकों के जीवन के इर्द-गिर्द घूमने वाली सच्ची घटनाओं पर आधारित है। फिल्म का बजट करीब 150 करोड़ है। फिल्म में साउथ स्टार विक्रम अहम भूमिका में होंगे।

थंगालन

Source:@actorsuriya/Insta

साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म 'सूर्या 42' एक एक्शन फिल्म है। इसके बजट को लेकर बताया जा रहा है कि, ये 300 करोड़ के पार है। फिल्म 10 भाषाओं में रिलीज होगी।

सूर्या 42