Source: shweta.tiwari/insta
Oct 04, 2022
Priya Sinha
Source: shweta.tiwari/insta
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी 4 अक्टूबर को अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं।
Source: shweta.tiwari/insta
श्वेता तिवारी बिहार से हैं। मुंबई में आकर उन्हेंने स्ट्रगल की और अपना नाम भी खूब कमाया।
Source: shweta.tiwari/insta
श्वेता की शादी 18 साल में हो गई थीं और फिर ये शादी 9 साल के बाद टूट भी गईं। इस शादी से उनकी एक बेटी पलक भी हैं।
Source: shweta.tiwari/insta
श्वेता ने 12 साल की उम्र में ट्रैवल एजेंसी में 500 रूपए सैलरी के लिए काम किया था।
Source: shweta.tiwari/insta
श्वेता को असल पहचान टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' से मिली थीँ। आज भी लोग उन्हें प्रेरणा कहकर ही पुकारते हैं।
Source: shweta.tiwari/insta
श्वेता ने सलमान खान के हिट शो बिग बॉस के सीजन-4 में हिस्सा लिया था और ट्रॉफी अपने नाम की थी।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें