Jan 29, 2024

फिल्मफेयर में रणबीर-आलिया ने मारी बाजी, ये रही सर्वश्रेष्ठ फिल्म

Vivek Yadav

69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में सबसे ज्यादा दबदबा 12वीं फेल फिल्म का रहा। इसे चार कैटेगरी में अवॉर्ड मिले हैं। वहीं, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने भी इस अवॉर्ड में बाजी मारी है। आइए जानते हैं किसी कौन सा अवॉर्ड मिला:

Source: @aliaabhatt/Insta

बेस्ट एक्ट्रेस: आलिया भट्ट (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)

Source: @Alia Bhatt/FB

बेस्ट एक्टर: रणबीर कपूर (एनिमल)

Source: @ranbir_kapoooor/Insta

बेस्ट फिल्म: 12th फेल

Source: @Vidhu Vinod Chopra Films/FB

बेस्ट डायरेक्टर: विधु विनोद चोपड़ा (12th फेल)

Source: @Vidhu Vinod Chopra Films/FB

बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स: जोराम (देवाशीष मखीजा)

Source: @Manoj Bajpayee/Fb

बेस्ट एक्टर (क्रिटिक्स): विक्रांत मैसी (12वीं फेल)

Source: @Vidhu Vinod Chopra Films/FB

बेस्ट एक्ट्रेस (क्रिटिक्स): रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी vs नॉर्वे) और शेफाली शाह (थ्री ऑफ अस)

Source: @Rani Mukerji/FB

वहीं, बेस्ट एक्टर स्पोर्टिंग रोल का अवॉर्ड विकी कौशल (डंकी) को मिला है और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड शबाना आजमी ने (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी) के लिए जीता है।

Source: @vickykaushal09/Insta

जब गुजरात दंगों में उजड़ गया था बिग बॉस विनर मुनव्वर फारूकी का घर