Jan 15, 2024
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'फाइटर' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इसे इंडियन आर्मी डे के मौके पर किया गया है। फिल्म 'फाइटर' को 25 जनवरी, 2024 गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
Source: Still From Trailer/X
'फाइटर' के ट्रेलर में देखने के लिए मिल रहा है कि इसमें पुलवामा अटैक के बदले की कहानी को दिखाया गया है। दमदार एक्शन के साथ-साथ ये जोशीले डायलॉग्स से भी भरा है। ऐसे में फिल्म के दमदार डायलॉग्स के बारे में बता रहे हैं...
Source: Still From Trailer/X
'फाइटर' का ये डायलॉग ट्रेलर के शुरुआत में आता है, जो ऋतिक रोशन की आवाज में होता है। बादलों में फाइटर जैट उड़ रहे होते हैं तब इस डायलॉग को ऋतिक बोलते हैं।
Source: Still From Trailer/X
फिल्म में ये डायलॉग पुलवामा हमले के बाद ऑनस्क्रीन पीएम द्वारा बोला जाता है। इस अटैक के बाद सभी की आंखों में आंसू और बदले की आग जल रही होती है।
Source: Still From Trailer/X
'फाइटर' में इस डायलॉग को ऋतिक रोशन बोलते हैं। ये तब फिल्माया गया होता है जब वो Pok में इंडियन आर्मी फाइटर जैट के साथ घुस जाती है। तब एक्टर पाकिस्तान को जवाब देते हैं।
Source: Still From Trailer/X
इस डायलॉग को ऋतिक रोशन पर फिल्माया गया है, जिसे वो दीपिका पादुकोण से बात करते हुए बोलते हैं। जब दोनों के बीच किसी चीज को लेकर सीरियस बात चल रही होती है।
Source: Still From Trailer/X
इसे फिल्म के इमोशनल सीन पर फिल्माया गया है, जिसे ऋतिक रोशन बोलते नजर आते हैं। इस दौरान उनकी आंखों में आंसू भी होता है। मानो जैसे उन्होंने फिल्म में किसी अपने को खो दिया हो।
Source: Still From Trailer/X
फिल्म का ये डायलॉग आखिरी सीन का होता है जब ऋतिक रोशन मूवी के विलेन के साथ फाइट कर रहे होते हैं। तब वो कहते हैं, अगर पाकिस्तान की तरह इंडिया करने लगे तो उनका हर मोहल्ला 'इंडिया ओक्यूपाइड पाकिस्तान' होगा।
Source: Still From Trailer/X
तो क्या अपने पति का भी खर्च उठा रही हैं ये एक्ट्रेसेस?