FIFA WORLD CUP 2022: कौन हैं क्रोएशिया की सुपर हॉट फैन इवाना नॉल?
Dec 18, 2022
Priya Sinha
क्या आपको क्रोएशिया की इवाना नॉल याद है जो फीफा वर्ल्ड कप 2022 के दौरान खिलाड़ियों से ज्यादा लाइमलाइट में छाई रही हैं।
Source: knolldoll/insta
दरअसल, इवाना अपने सुपर हॉट लुक्स के कारण फैंस के बीच बहुत लोकप्रिय हो गई हैं। यहां जानें इवाना से जुड़ी दिलचस्प बातें –
Source: knolldoll/insta
इवाना का जन्म 16 सितंबर, 1992 को जर्मनी में हुआ था।
Source: knolldoll/insta
साल 2016 में इवाना मिस क्रोएशिया बनीं थीं।
Source: knolldoll/insta
इवाना अपनी जिंदगी काफी बेबाक तरीके से जीती हैं। इन्होंने अपने बोल्ड लुक्स से कतर के सख्त नियमों को ठेंगा तक दिखा दिया है।
Source: knolldoll/insta
अपने ड्रेसिंग सेंस के चलते भी इवाना काफी विवादों में रही हैं। बता दें कि कतर के नियमों के अनुसार कंधे, कमर, घुटने और शरीर के अन्य अंगों को शो करना गलत माना जाता है।
Source: knolldoll/insta
इवाना ने अपने एक इंटरव्यू में ये साफ कह दिया था कि उनके पास कोई कपड़ा ऐसा नहीं है जो शरीर के सभी अंगों को ढंक सके।