Dec 01, 2022
Priya Sinha
डांसिंग क्वीन
बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन कहलाती हैं नोरा फतेही।
Source: norafatehi/insta
ट्रोल हुईं नोरा
सोशल मीडिया पर नोरा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
Source: norafatehi/insta
तिरंगे का किया अपमान
दरअसल, नोरा पर FIFA WORLD CUP 2022 के फैन फेस्टिवल में तिरंगे को गलत तरीके से पकड़ने, लहराने और इसका अपमान करने का आरोप लग रहा है।
Source: mamaraazzi/insta
जोश-जोश में खो बैठीं होश
बता दें कि सबसे पहले नोरा को स्टेज पर फेंककर तिरंगा दिया गया और फिर नोरा इसे पकड़कर ऐसी लहराती नजर आईं जैसे वो कोई दुपट्टा हो।
Source: mamaraazzi/insta
लगाए जय-हिंद के नारे
फैन फेस्टिवल में नोरा ने जबरदस्त डांस किया और साथ ही स्टेज पर तिरंगा लहराते हुए जय-हिंद के नारे भी लगाए। मगर इसी दौरान नोरा से एक भूल हो गई और वे ट्रोल्स का शिकार हो गईं।
Source: viralsarcasm/insta
यूजर्स ने लगाई क्लास
नोरा का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और ऐसे में यूजर्स उनकी क्लास लगा रहे हैं। यूजर के मुताबिक नोरा तिरंगे को लहराना तक नहीं जानतीं, ये अपमानजनक है। लोग एक्ट्रेस की इस हरकत से काफी निराश हैं।
Source: viralsarcasm/insta