वीकेंड पर रहेगा इन फिल्मों-सीरीज का जलवा,घर बैठे OTT पर ले सकते हैं इनका मजा

जनवरी का आखिरी वीकेंड और गणतंत्र दिवस का जश्न! ऐसे में छुट्टियों के इस मौके पर घर बैठे एंटरटेनमेंट का मजा लेने के लिए OTT प्लेटफॉर्म्स ने कई शानदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज की हैं। आइए जानते हैं कौन सी नई फिल्म और सीरीज किस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

Fear

यह एक तेलुगु साइकोलॉजिकल फिल्म है, जिसमें एक लड़की की कहानी है जो अपने बॉयफ्रेंड के गायब होने के बाद मानसिक रूप से अस्थिर हो जाती है। यह फिल्म 22 जनवरी से Amazon Prime Video पर उपलब्ध है।

Barroz

मोहनलाल की यह फैंटेसी फिल्म, वास्को डा गामा के खजाने की रक्षा करने वाले एक लेफ्टिनेंट की कहानी है। मोहनलाल के निर्देशन में बनी यह फिल्म 22 जनवरी से Disney+ Hotstar पर देखी जा सकती है।

The Night Agent (Season 2)

इस सीजन में पीटर सीआईए के एक नए मिशन पर निकलेगा, जहां उसे एक जासूस का खुलासा करना है। इसके साथ ही शॉन और रोज लार्किन के रिश्ते को भी इस सीजन में दिखाया जाएगा। यह शो 23 जनवरी 2025 से Netflix पर उपलब्ध है।

Hisaab Barabar

यह फिल्म एक ईमानदार टिकट कलेक्टर की कहानी है, जो एक बड़े बैंक धोखाधड़ी का पर्दाफाश करता है। फिल्म में आर. माधवन, कीर्ति कुल्हारी और योगेश त्रिपाठी जैसे कलाकार हैं। यह फिल्म 24 जनवरी 2025 से ZEE5 पर स्ट्रीम हो रही है।

The Sand Castle

यह एक मिस्ट्री और फैंटेसी से भरपूर फिल्म है, जिसमें एक परिवार की कहानी है जो एक अलग-थलग पड़े खूबसूरत द्वीप पर फंस जाता है। रोमांचक और रहस्यमयी इस फिल्म को आप 24 जनवरी 2025 से Netflix पर देख सकते हैं।

Sivarapalli

टीवीएफ के हिट शो पंचायत का यह तेलुगु रीमेक है। कहानी एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट की है, जिसकी पोस्टिंग तेलंगाना के एक गांव में पंचायत सचिव के रूप में होती है। फिल्म को Amazon Prime Video पर देखा जा सकता है। यह 24 जनवरी से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।

Sweet Dreams

यह रोमांटिक फैंटेसी फिल्म केनी और दीया की कहानी है, जो असल जिंदगी में कभी नहीं मिलते लेकिन सपनों में एक-दूसरे से मिलते हैं। मिथिला पालकर और अमोल पराशर की यह फिल्म 24 जनवरी से Disney+ Hotstar पर देखी जा सकती है।

Shafted

हॉलीवुड की यह कॉमेडी सीरीज दर्शकों के बीच काफी चर्चा में है। यह सीरीज 24 जनवरी 2025 से Netflix पर स्ट्रीम हो रही है।

DiDi

हॉलीवुड की यह धांसू फिल्म इस वीकेंड का सबसे बड़ा आकर्षण होगी। यह फिल्म 26 जनवरी को Disney+ Hotstar पर रिलीज होगी।