फातिमा सना शेख को ‘मिर्गी’ तो समांथा को है ‘मायोसाइटिस’, यहां जानें किस एक्ट्रेस को है कौन सी बीमारी

Jan 12, 2023

Priya Sinha

दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड ‘डीवा’ दीपिका पादुकोण डिप्रेशन की बीमारी से जूझ चुकी है और इस बात की जानकारी खुद उन्होंने दी थी।

Source: deepikapadukone/insta

फातिमा सना शेख

एक्ट्रेस फातिमा सना शेख मिर्गी की बीमारी से जूझ रही है और उन्होंने इस बात की जानकारी खुद दी है।

Source: fatimasanashaikh/insta

अनुष्का शर्मा

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को मेंटल हेल्थ की बीमारी हो चुकी है।

Source: anushkasharma/insta

सोनम कपूर

बॉलीवुड की ‘फैशन क्वीन’ सोनम कपूर को डायबिटीज जैसी खतरनाक बीमारी थी।

Source: sonamkapoor/insta

यामी गौतम

एक्ट्रेस यामी गौतम ने भी अपनी स्किन की बीमारी में खुलकर बताया था।

Source: yamigautam/insta

समांथा रुथ प्रभु

बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ सुपरस्टार समांथा रुथ प्रभु ‘मायोसाइटिस’ नाम की बीमारी से जूझ रही हैं।

Source: samantharuthprabhuoffl/insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

Pathaan का ट्रेलर रिलीज़ होते ही Boycott होने लगा दीपिका पादुकोण का गोल्डन बाल और हेयरस्टाइल