Mar 03, 2025
फिल्ममेकर फराह खान फिलहाल टीवी शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में जज के तौर पर नजर आ रही हैं। इसके साथ ही वह अपना यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं।
Source: @farahkhankunder/Insta
अपने चैनल में फराह फिल्म और टीवी जगत की मशहूर हस्तियों को बुलाती हैं, जहां सेलेब्स न सिर्फ खाना बनाते हैं, बल्कि कई चीजों के बारे में बात भी करते हैं।
Source: @farahkhankunder/Insta
हाल ही में उनके शो में एक्ट्रेस रुबीना दिलैक दिखाई दीं। इस दौरान दोनों ने मिलकर अपने बच्चों के बारे काफी सारी बात की।
Source: @farahkhankunder/Insta
बच्चों के बारे में बात करते हुए फराह ने शेयर किया कि मेरे तीनों बच्चे अगले साल कॉलेज जाएंगे, वे 17 साल के हो गए हैं।
Source: @farahkhankunder/Insta
इसके साथ ही डायरेक्टर ने यह भी बताया कि मेरी बेटियां कभी क्लब नहीं गईं और अब तक वो मेकअप का भी इस्तेमाल नहीं करती हैं।
Source: @farahkhankunder/Insta
न ही उन्होंने अपनी आइब्रो या कुछ भी बनवाया है, वो सिर्फ पढ़ाई में मग्न हैं। ये सुनने के बाद रुबीना ने फराह की तारीफ की।
Source: @farahkhankunder/Insta
रुबीना ने कहा कि उन्होंने बहुत बढ़िया काम किया और उन्हें ग्लैमरस लाइफ से दूर रखा।
Source: @farahkhankunder/Insta
कैंसर ट्रीटमेंट के बीच हिना खान ने रखा पहला रोज