Source: realhinakhan/insta
Nov 07, 2022
Priya Sinha
Source: realhinakhan/insta
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान और उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल की शादी देखने के लिए भी फैंस बहुत बेताब हैं।
Source: tejasswiprakash/insta
तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की लव स्टोरी अब जगजाहिर हो चुकी है और अब दोनों की शादी सबसे हॉट टॉपिक बना हुआ है।
Source: ayesha.singh19/insta
'गुम है किसी के प्यार में' में ‘सई’ का दमदार रोल प्ले करने वाली आयशा सिंह ने फैंस के दिलों में अपनी एक खास जगह बना ली हैं और अब फैंस चाहते हैं कि उन्हें उनके सपनों का राजकुमार जल्दी मिल जाए।
Source: imrashamidesai/insta
एक्ट्रेस रश्मि देसाई की पहली शादी नाकामयाब रही और अब वे सिंगल हैं। वहीं रश्मि के फैंस चाहते हैं कि एक्ट्रेस एक बार फिर से अपना घर बसा लें।
Source: devoleena/insta
खूबसूरत देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी जिंदगी में कोई है और ऐसे में फैंस कई बार डिमांड भी कर चुके हैं कि देवोलीना अपना घर बसा लें।
Source: jasminbhasin2806/insta
जैस्मिन भसीन और अली गोनी की शादी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जैस्मिन और अली की जोड़ी बिग बॉस के घर में बनी थी।
Source: artisingh5/insta
टीवी की सिंगल एक्ट्रेसेसे की लिस्ट में आरती सिंह का भी नाम शामिल है। फैंस चाहते हैं कि एक्ट्रेस जल्द से जल्द अपना घर बसा लें।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें