कौन हैं 'बिग बॉस ओटीटी 2' की कंटेस्टेंट फलक नाज, जानिए दिलचस्प बातें 

Jul 12, 2023Priya Sinha

Source: falaqnaaz/insta

सलमान खान के चर्चित शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' की दमदार कंटेस्टेंट में से एक हैं फलक नाज।

Source: falaqnaaz/insta

टीवी एक्ट्रेस फलक ने यूं तो कई शोज में काम किया है पर उन्हें असल पहचान ‘ससुराल सिमर का’ में 'जानवी' के किरदार से मिला।

Source: falaqnaaz/insta

फलक नाज मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मेरठ की रहने वाली हैं। फलक मुंबई में अपनी मां कहशां, भाई शीजान और बहन शफक के साथ रहती हैं।

Source: falaqnaaz/insta

बिग बॉस ओटीटी 2 के जरिए फलक ने रियलिटी शो में डेब्यू किया है।

Source: falaqnaaz/insta

फलक काफी खुश मिजाज लड़की हैं पर शो के दौरान वे काफी भावुक भी नजर आई हैं।

Source: falaqnaaz/insta

दरअसल, तुनिषा शर्मा सुसाइड केस के वक्त परिवार और खुद पर आई मुसीबत को याद कर फलक अक्सर भावुक हो उठती हैं।

Source: falaqnaaz/insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें