पॉपुलर टीवी शो ‘इमली’ से बाहर हुए फहमान खान और संबूल तौकीर, जानें क्यों?

Source: fahmaankhan/insta

Sep 15, 2022

Priya Sinha

Source: fahmaankhan/insta

शॉकिंग न्यूज़

लोकप्रिय टीवी शो ‘इमली' के पॉपुलर स्टार्स फहमान खान और संबुल तौकीर ने शो छोड़ दिया है।

Source: fahmaankhan/insta

इमली में आएगा लीप

दरअसल, 'इमली' में कुछ साल का लीप आने वाला है, जिसके बाद नए किरदारों की एंट्री होगी।

Source: fahmaankhan/insta

भावुक नोट

वहीं, फहमान और संबुल ने कुछ रोमांटिक तस्वीरों के साथ फैंस के लिए एक भावुक नोट भी लिखा है जो फैंस के बीच चर्चा में है।

Source: fahmaankhan/insta

फहमान-संबुल की केमिस्ट्री

'इमली' में संबुल तौकीर और फहमान खान की केमिस्ट्री को लोगों ने बहुत पसंद किया है और अब शो से दोनों के अलविदा कह देने से फैंस बहुत दुखी हैं।

Source: fahmaankhan/insta

जंगली और अकड़बग्घे

संबुल को फहमान जहां प्यार से जंगली बुलाते हैं तो वहीं संबुल भी फहमान को अकड़बग्घे कहकर पुकारती हैं.

Source: fahmaankhan/insta

'बिग बॉस 16' में आ सकते हैं नजर

शो इमली के जरिए फहमान को फैंस का खूब प्यार मिला है और अब खबर ये आ रही है कि फहमान जल्द ही 'बिग बॉस 16' में नजर आ सकते हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

Bigg Boss: दर्शकों के फेवरेट होने के बाद भी नहीं मिली इन सितारों को ट्रॉफी