वेब सीरीज़ ‘डिटेक्टिव बुमराह’ का रोमांचक ट्रेलर रिलीज, यहां देखें ‘बिहाइंड द सीन’ की तस्वीरें

Source: Series Producer

Source: Series Producer

मोस्ट अवेटेड थ्रिलर

वेब सीरीज डिटेक्टिव बुमराह का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर को देखकर लोगों में उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ गई हैं।

Source: Series Producer

रोमांचक किस्से

इस वेब सीरीज में यूं तो कई रोमांचक किस्से हैं, जिसमें पहला किस्सा या यूं कहें कि पहली कहानी 'द मिसिंग मैन' की है।

Source: Series Producer

लोकप्रिय कहानीकार

डिटेक्टिव बुमराह की भूमिका निभा रहे सुधांशु राय खुद एक लोकप्रिय कहानीकार हैं और इन्होंने इस वेब सीरीज का निर्देशन भी किया है।

Source: Series Producer

यूपी कनेक्शन

वेब सीरीज डिटेक्टिव बुमराह के पहले केस 'द मिसिंग मैन' की शूटिंग उत्तर प्रदेश के एक गांव में स्थित एक हवेली में हुई है|

Source: Series Producer

छः दिनों में पूरी की गई शूटिंग

इस वेब सीरीज की शूटिंग छः दिनों की कम अवधी में पूरी की गयी हैं। निर्देशक-एक्टर सुधांशु राय सहित सभी कलाकारों ने इस सीरीज को पूरा करने में अपना जी-जान एक लगा दिया है।

Source: Series Producer

अनोखा किरदार

डिटेक्टिव बुमराह एक ऐसा किरदार है जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है। अन्य जासूसी पात्रों के विपरीत बुमराह हर चीज़ को एक अलग नज़र से देखता है जिसे दूसरे नोटिस भी नहीं कर पाते हैं।

Source: Series Producer

21 जनवरी, 2022

डिटेक्टिव बुमराह के फैन्स को ये मोस्ट अवेटेड थ्रिलर वेब सीरीज आगामी 21 जनवरी, 2022 को देखने को मिलेगी।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें