Source: IndiaToday/Facebook
Source: lalitkmodi/insta
जब से ललित मोदी के साथ डेट की खबरें वायरल हुई हैं तब से सुष्मिता कुछ लोगों के निशाने पर आ गई हैं।
Source: sushmitasen47/insta
सुष्मिता को लोगों ने ‘गोल्ड डिगर’ का नाम दे दिया है। वहीं, सुष्मिता को 'गोल्ड डिगर' कहे जाने से बॉलीवुड के कई स्टार्स नाराज भी हुए हैं।
Source: IndiaToday/Facebook
अब सुष्मिता सेन के एक्स-बॉयफ्रेंड और फिल्ममेकर विक्रम भट्ट का भी रिएक्शन आ गया है, उन्होंने सुष्मिता को 'गोल्ड डिगर' कहे जाने पर नाराजगी जताई है।
Source: sushmitasen47/insta
विक्रम भट्ट ने कहा है कि सुष्मिता एक इंसान से सच्चा प्यार करना बखूबी जानती हैं। वे 'गोल्ड डिगर नहीं, बल्कि लव डिगर हैं।'
Source: IndiaToday/Facebook
करीब 2 साल तक विक्रम-सुष्मिता ने एक-दूसरे को डेट किया था। लेकिन 1996 में उनका ब्रेकअप हो गया था।
Source: sushmitasen47/insta
विक्रम भट्ट के साथ भी भले ही सुष्मिता का रिलेशनशिप कम वक्त के लिए ही रहा हो, पर वे एक्ट्रेस को अच्छी इंसान मानते हैं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें