‘एवरग्रीन’ स्टार रेखा फैशन के लिए पहनती हैं मंगलसूत्र, यहां जानें 6 दिलचस्प बातें

Jan 03, 2023

Priya Sinha

खूबसूरती की मलिका

बॉलीवुड की ‘एवरग्रीन’ स्टार कहलाती हैं रेखा। उनकी खूबसूरती और दिलकश अदाओं पर आज भी लोगों के दिल तेजी से धड़कते हैं।

Source: avergreen_actress_rekhaji/insta

क्या है असली नाम?

रेखा का जन्म चेन्नई में हुआ था और उनका असली नाम है भानुरेखा गणेशन।

Source: rekha_myheartbeat/insta

B और C ग्रेड फिल्मों में किया काम

रेखा की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी इसलिए उन्हें B और C ग्रेड फिल्मों में काम करने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

Source: myloverekha10/insta

आज भी पहनती हैं मंगलसूत्र

रेखा आज भी मंगलसूत्र पहनती हैं। एक्ट्रेस की मानें तो वे सिर्फ फैशन के लिए पहनती हैं पर फैंस कहते हैं कि वे मंगलसूत्र अमिताभ बच्चन के नाम का पहनती हैं।

Source: myloverekha10/insta

रेखा का ड्रीम

रेखा एक एक्ट्रेस नहीं बल्कि वे एयर होस्टेस बनना चाहती थीं।

Source: my_bollywood_stars

रेखा की डेटिंग हिस्ट्री

रेखा ने ना सिर्फ अमिताभ बच्चन बल्कि राज बब्बर, विनोद मेहरा और जितेंद्र को भी डेट किया है।

Source: nandarekhanfan/insta

रेखा का लाल सिंदूर

रेखा ने पहली बार लोगों तब चौंका दिया था जब वे एक्टर ऋषि कपूर और नीतू की शादी में माथे पर लाल बिंदी और लाल सिंदूर लगाकर पहुंची थी।

Source: my_bollywood_stars

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

यहां जानें फिल्मी सितारों के अजीबोगरीब INTEREST, सबसे अजीब है सैफ अली खान का शौक