Jan 08, 2025
बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपनी दमदार अदाकारी के लिए जानी जाती हैं।
Source: @Tamannaah Bhatia/FB
एक्ट्रेस फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकाराओं में से एक हैं।
Source: @Tamannaah Bhatia/FB
तमन्ना भाटिया ने अपने एक इंटरव्यू में एक बात का खुलासा किया है।
Source: @Tamannaah Bhatia/FB
दरअसल, एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले ऐश्वर्या मोहनराज को नेटफ्लिक्स इंडिया के लिए एक इंटरव्यू दिया था।
Source: @Tamannaah Bhatia/FB
इस इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या मोहनराज ने तमन्ना भाटिया से एक सवाल किया जिस पर उन्होंने कहा कि, अगर 'उनके सिर पर बंदूक भी तान दो फिर भी वो नहीं बताएंगी'।
Source: @Tamannaah Bhatia/FB
दरअसल, ऐश्वर्या मोहनराज ने तमन्ना भाटिया से उनका फोन नंबर मांगा। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि, उन्हें अपना फोन नंबर याद ही नहीं रहता है।
Source: @Tamannaah Bhatia/FB
इसके बाद तमन्ना भाटिया से ऐश्वर्या मोहनराज कहती हैं कि मैं आपपर कैसे विश्वास कर लूं कि आपको अपना नंबर ही याद नहीं है।
Source: @Tamannaah Bhatia/FB
इस पर तमन्ना भाटिया कहती हैं कि, अगर आप मुझे गन प्वाइंट पर भी रखें तो भी मुझे मेरा नंबर याद नहीं होगा।
Source: pexels
बता दें कि, कुछ समय पहले तमन्ना भाटिया की नेटफ्लिक्स पर फिल्म 'सिकंदर का मुकद्दर' आई थी इसी के प्रमोशन के लिए एक्ट्रेस यहां गई थीं।
Source: @Tamannaah Bhatia/FB
क्या आप जानते हैं ‘जब वी मेट’ में करीना की बहन बनी थीं वामिका गब्बी?