‘KUTTEY’ से पहले भी जानवरों के नाम पर रखा गया है फिल्मों का टाइटल, यहां जानें लिस्ट

Dec 21, 2022

Priya Sinha

कुत्ते

अर्जुन कपूर और तब्बू स्टारर फिल्म ‘कुत्ते’ का मजेदार ट्रेलर रीलिज़ हो गया है जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। आसमान भारद्वाज के निर्देशन में बनी इस फिल्म का टाइटल बेहद जबरदस्त है।

Source: arjunkapoor/insta

भेड़िया

एक्टर वरुण धवन की फिल्म ‘भेड़िया’ का नाम भी जानवर के नाम पर रखा गया है।

Source: varundvn/insta

शेरनी

एक्ट्रेस विद्या बालन की फिल्म ‘शेरनी’ भी जानवर के नाम पर रखी गई थी जो फैंस को खूब पसंद आई थी।

Source: balanvidya/insta

टाइगर

बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर’ भी जानवर के नाम पर रखा गया है।

Source: beingsalmankhan/insta

सांड की आंख

शूटर दादी पर बनी फिल्म ‘सांड की आंख’ भी जानवर के नाम पर ही रखी गई। इस फिल्म में एक्ट्रेस तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर नजर आई थीं।

Source: bhumipednekar/insta

नागिन

श्रीदेवी की फिल्म ‘नागिन’ भला कौन भूल सकता है। इस फिल्म में श्रीदेवी ‘नागिन’ के रूप में पूरी तरह से ढल गई थी।

Source: hindi_._songs/insta

हाथी मेरे साथी

राजेश खन्ना की फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’का नाम भी जानवर के ऊपर ही रखा गया था। इस फिल्म में इंसान और हाथी के बीच के प्यार को बेहद खूबसूरती से दर्शाया गया था।

Source: thesuperstarkaka/insta

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

दीपिका पादुकोण से पहले भगवा रंग की बिकिनी में इन 6 एक्ट्रेसेस ने ढाया था कहर