Feb 07, 2024

जिसे जड़ा तमाचा उसी से रचाई शादी, ऐसी थी ईशा देओल की लव स्टोरी

Suneet Kumar Singh

12 साल बाद तलाक

ईशा देओल ने भरत तख्तानी संग शादी के 12 साल बाद तलाक ले लिया है। दोनों आपसी सहमति से अलग हो गए हैं।

स्कूल का प्यार

शादी से पहले स्कूल टाइम से ही ईशा और भरत एक दूसरे को जानते थे। हालांकि दोनों अलग-अलग स्कूल में पढ़ते थे। दोनों की मुलाकात तब होती थी जब स्कूल के द्वारा इंटर स्कूल कम्पटीशन होता था।

13 साल में प्यार

ईशा देओल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह 13 साल की थीं तभी भरत तख्तानी उनसे प्यार करने लगे थे।

जड़ा था थप्पड़

बकौल ईशा देओल एक बार भरत ने बिना पूछे उनका हाथ पकड़ने की कोशिश की थी। उस बात से ईशा इतना नाराज हो गईं कि उन्होंने भरत को थप्पड़ जड़ दिया था।

भड़क गई थीं ईशा

ईशा देओल ने तब भरत तख्तानी को लगभग हड़काते हुए कहा था कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरा हाथ पकड़ने की?

प्यार में बदली तकरार

फिर धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं औऱ फिर बात प्यार मोहब्बत से होते हुए शादी तक पहुंच गई।

रचाई शादी

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की मर्जी से ईशा ने भरत तख्तानी से शादी रचाई। इस तरह से जिसे धर्मेंद्र-हेमा की बेटी ने थप्पड़ जड़ा था आज वो ही उनके दामाद हैं।

दो बच्चे

ईशा और भरत की दो बेटिया हैं।

सोनम कपूर ने पहना 35 साल पुराना मां का ‘घरचोला’