Feb 19, 2024

2 महीने और टूटे 6 घर, 2024 में ईशा देओल-भरत तख्तानी समेत अलग हुए ये कपल्स

राहुल यादव

बी-टाउन में अक्सर रिश्ते बनते और बिगड़ते रहते हैं। फिर कोई शादी के मुकाम तक पहुंचकर अलग होता है तो कोई पहले ही। इस साल यानी कि 2024 की शुरुआत में ही कई घर टूटे हैं।

Source: Social Media

2024 के अभी दो महीने ही बीते हैं और इस बीच सानिया मिर्जा-शोएब मलिक और ईशा देओल-भरत तख्तानी समेत 6 कपल्स अलग हुए हैं। ऐसे में चलिए बताते हैं उनके बारे में।

Source: Social Media

ईशा देओल-भरत तख्तानी

ईशा देओल और भरत तख्तानी शादी के 11 साल बाद अलग हुए हैं। इस शादी से दोनों की दो बेटियां राध्या और मिराया है। इनके अलग होने की खबर ने फैमिली और फैंस सभी को परेशान कर दिया।

Source: Social Media

पवित्रा पुनिया-एजाज खान

'बिग बॉस 14' फेम पवित्रा पुनिया और एजाज खान 3 साल तक रिश्ते में रहने के बाद अलग हुए हैं। दोनों ने 2020 में सगाई भी कर ली थी। लेकिन, 2024 की शुरुआत में ही कपल ने अलग होने की जानकारी दी।

Source: Social Media

शुभांगी अत्रे-पीयूष पूरे

टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे 9 साल बाद पति पीयूष पूरे से अलग हुई हैं। इस शादी से उनकी एक बेटी है। साल की शुरुआत में खुलासा हुआ कि वो पति से अलग तो होंगी पर तलाक नहीं लेंगी। एक्ट्रेस लंबे समय से पीयूष से अलग रह रही हैं।

Source: Social Media

दलजीत कौर-निखिल पटेल

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर इन दिनों पति निखिल पटेल से अलग होने का खबर को लेकर चर्चा में हैं। दोनों ने सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। एक्ट्रेस ने पति की फोटोज को भी डिलीट कर दिया है।

Source: Social Media

नायरा बनर्जी-निशांत मल्कानी

नायरा बनर्जी और निशांत मल्कानी अक्सर अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहे। अब इनके अलग होने की खबरें हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डेटिंग के करीब 1 साल में ही दोनों अलग हो गए हैं। हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Source: Social Media

सानिया मिर्जा-शोएब मलिक

टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के अलग होने की खबर ने फैंस को हिलाकर ही रख दिया था। इनके अलग होने की पुष्टि तब हो पाई जब शोएब ने दूसरी शादी की।

Source: Social Media

भूलकर भी अकेले न देखें साउथ की ये हॉरर फिल्में