Feb 06, 2024
बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी एक्ट्रेस ईशा देओल की शादीशुदा जिंदगी में दरार की खबरें कई दिनों से आ रही हैं। अब खबर है कि ईशा ने अपने पति भरत तख्तानी से तलाक लेने का फैसला किया है।
Source: imeshadeol/Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईशा और भरत ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। आपको बता दें, ईशा देओल के पति भरत तख्तानी एक बड़े बिजनेसमैन हैं।
Source: imeshadeol/Instagram
रिपोर्ट्स के मुताबिक भरत की कुल संपत्ति 20 मिलियन डॉलर यानी 165 करोड़ रुपये के आसपास है।
Source: imeshadeol/Instagram
भरत 'आरजी बैंगल्स प्राइवेट लिमिटेड' नाम से एक फर्म चलाते हैं। ये कंपनी कंगन और चूड़ी बनाने का काम करती है।
Source: imeshadeol/Instagram
भरत और ईशा की शादी साल 2012 में हुई थी जो इंडस्ट्री की सबसे महंगी शादियों में से एक थी।
Source: imeshadeol/Instagram
दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते थे और उन्होंने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी की।
Source: imeshadeol/Instagram
एक्ट्रेस ने एक्टिंग से दूरी बना ली थी। शादी के बाद कपल दो बेटियों के माता-पिता बने थे।
Source: imeshadeol/Instagram
उन्होंने अपनी बेटियों का नाम राध्या और मिराया रखा है।
Source: imeshadeol/Instagram
इंस्टा पर सलमान के 70 करोड़ फॉलोवर्स, करते हैं बस इन 7 एक्ट्रेसेस को फॉलो