Feb 07, 2025
यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' विनर एल्विश यादव का विवादों से गहरा नाता है और वह अब एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं।
Source: elvish_yadav/Insta
दरअसल, एल्विश के पॉडकास्ट 'फोडकास्ट' का नया एपिसोड आ गया है, जिसमें वह 'बिग बॉस 18' फेम रजत दलाल के साथ दिखाई दिए।
Source: elvish_yadav/Insta
इस दौरान उन्होंने काफी मस्ती की और रजत की बिग बॉस जर्नी को लेकर बात भी की।
Source: elvish_yadav/Insta
वहीं, यूट्यूबर ने बातों-बातों ने चुम दरांग को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिससे सुनकर लोग भड़क गए।
एल्विश ने कहा कि करणवीर को पक्का कोविड था, क्योंकि चुम किसको पसंद आती है भाई।
Source: chum_darang/Insta
इसके आगे उन्होंने कहा कि इतना स्वाद किसका खराब होता है। चुम के तो नाम में ही अश्लीलता है, नाम चुम और काम गंगूबाई काठियावाड़ी में करा है।
Source: chum_darang/Insta
हालांकि, एल्विश ने अपने पॉडकास्ट वीडियो में से अब इस लाइन को ट्रिम कर दिया है।
Source: elvish_yadav/Insta
Source: elvish_yadav/Insta
7 फ्लॉप बॉलीवुड फिल्में जिनके गाने आज भी हैं सुपरहिट